America में Ilhan Omar से मिले Rahul Gandhi, भारत विरोधी इल्हान उमर का कच्चा चिट्ठा ! | Kashmir
कांग्रेस सांसद भारत में जब भी कोई चुनाव होते हैं उससे पहले वे विदेश दौरे पर चले जाते हैं. विदेश में वे यां तो भारत को बदनाम करने वाला विवादित बयान देते हैं या फिर भारत विरोधी लोगों से मिलते हैं. ऐसे में उनकी विदेश पर हर बार विवाद खड़ा हो जाता है. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. पहले उन्होंने भारत में सिखों के साथ भेदभाव वाला बयान दिया. राहुल ने जिस कार्यक्रम में बयान दिया उसमें कई खालिस्तानी आतंकी भी मौजूद थे. अब राहुल के इस बयान की खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पत्र लिखकर तारीफ की है. आतंकी पन्नू ने एक बयान जारी कर कहा, "भारत में सिखों के लिए अस्तित्व का खतरा है. राहुल का बयान न केवल साहसिक है बल्कि 1947 से भारत में सिखों ने जिन परिस्थितियों का सामना किया है उसके तथ्यात्मक इतिहास पर भी आधारित है. ये सिख मातृभूमि खालिस्तान की स्थापना के लिए जनमत संग्रह के लक्ष्य पर SFJ के रुख की भी पुष्टि करता है" वहीं इस बयान के बाद राहुल गांधी ने भारत विरोधी एजेंडा चलाने वाली एक अमेरिकी सांसद से मुलाकात की. भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर के साथ राहुल गांधी की मीटिंग की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया में आई. वैसे ही बवाल शुरू हो गया. इल्हान उमर से मिलने के चलते राहुल गांधी को तीखी आलोचना झेलनी पड़ रही है. इल्हान की भारत विरोधी के तौर पर पहचान है. साल 2022 में वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) गई थीं जिस पर काफी विवाद हुआ था. यहां तक विदेश मंत्रालय ने अपना विरोध दर्ज कराया था. यही नहीं उमर पिछले साल जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में दिए गए संबोधन का बहिष्कार कर चुकी है. वहीं राहुल गांधी के इल्हान से मुलाकात पर भाजपा नेताओं ने विरोध जताया है. भाजपा सांसद डॉ.सुधांशु त्रिवेदी और निशिकांत दुबे ने जमकर निशाना साधा है. निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ''लाल घेरे में यह महिला अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इलहान उमर है, खालिस्तान तथा कश्मीर अलग देश बनाने का लगातार समर्थन करती है,अभी अमेरिका में राहुल गांधी जी इसी एजेंडे के लिए समर्थन जुटा रहे हैं'. '