BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'ममता सरकार में शेख शाहजहां जैसे असामाजिक तत्व खतरा हैं' 'संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व के लिए खतरा बने हुए हैं' 'महिलाओं की रक्षा के लिए गए अधिकारियों पर हमला किया गया' 'संदेशखाली से CBI ने 3 विदेशी रिवॉल्वर और कारतूस बरामद किए' 'संदेशखाली में लोगों की रक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को उतरना पड़ा' 'ममता बनर्जी की सरकार अराजकता फैला रही है' 'जनता करारा जवाब देगी और भाजपा पश्चिम बंगाल में 35 से अधिक सीटें जीतेगी'