Martyr Pardeep: हरियाणा के शहीद पैराकमांडों को अंतिम विदाई दी जा रही। काफिले में फूल बरसाते पार्थिव शरीर घर पहुंच। हजारों की भीड़ के साथ पार्थिव शरीर पहुंचा गांव। शहीद हुए प्रदीप मां-बाप के इकलौते बेटे थे। पैतृक गांव पहुंचा शहीद प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर। तिरंगे में लिपटे अपने 'लाल' को देख सिसक उठे लोग। कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे।