Jammu-Kashmir Encounter News: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार (6 जुलाई) की सुबह से दो जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल चल रही है. इस इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी. इस बीच सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सैन्य बलों ने इस मुठभेड़ में कुलगाम जिले में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ अभी भी जारी है.