ISIS terrorist Rizwan Ali arrested: भारत इस बार अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है... देश आज़ादी की सालगिरह की तैयारियों में डूबा है...तो दूसरी तरफ रची जा रही थी भारत को दहलाने की साजिश....लेकिन ये आज का भारत है जो ऐसी साजिशों का मुँह तोड़ जवाब देता है और इस बार भी यही हुआ...जहां दिल्ली के खिलाफ नापाक साजिश रच रहे आतंकियों के इरादों को पुलिस की स्पेशल सेल ने नेस्तानाबूद कर दिया है...और ISIS आतंकी रिजवान अली को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद आंतकी रिजवान ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं...जिससे साफ है कि दिल्ली में बड़ी साजिश रची जा रही थी...लेकिन सबसे पहले जान लीजिये कि रिजवान ISIS का आतंकी कैसे बना ?