उत्तर भारत में मौसम के बदलने से बड़ी राहत मिल रही है. तापमान तेजी से गिरा है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में हीटवेव का कहर थोड़ा कम हुआ है. आंधी-तूफान और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही. फिलहाल ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री के आसपास ही है. अच्छी बात ये है कि जल्द ही मानसून की बारिश भी गिरने वाली है.