पब्लिश्ड Jan 31, 2025 at 6:08 PM IST
Varanasi में गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी में एक बड़ा हादसा हो गया. मान मंदिर घाट के उस पार यात्रियों से भरी एक नाव अचानक पलट गई. नाव में लगभग 30-40 लोग सवार थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और डूबे हुए यात्रियों की तलाश जारी है. स्थानीय गोताखोर भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे कई यात्री पानी में डूब गए.