पब्लिश्ड Feb 4, 2025 at 12:43 PM IST
UP में मुजफ्फरनगर और शाहजहांपुर में एनकाउंटर, देखें वीडियो
Muzaffarnagar Encounter: यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने मेरठ जनपद में 50 हजार के इनामी बदमाश नईम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इन एनकाउंटरों में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की, जिनके खिलाफ गंभीर अपराधों के आरोप थे। बदमाश ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से आरोपी फरार था। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें ऑपरेशन चलाए हुए थीं। मेरठ से पहले यूपी एसटीएफ ने शामली में ’गैंग्स ऑफ कैराना’ के गब्बर सिंह उर्फ अशरद और उसके तीन साथियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।