पब्लिश्ड Feb 1, 2025 at 2:01 PM IST
Union Budget में किसानों को बड़ा तोहफा, नई योजना का किया ऐलान
Budget 2025-26 Updates: बजट की शुरुआत में ही वित्त मंत्री ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है. इसके साथ ही बजट में उन्होंने कृषि क्षेत्र के लिए बड़े ऐलान किए हैं. बजट 2025 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को पहले से बढ़ा दिया है. वित्त मंत्री ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट अब तक 3 लाख रुपये थी अब नए बजट में ये लिमिट बढ़ाकर 5 लाख तक कर दी गई है. इससे किसानों को अपनी फसलों के लिए उचित समय पर बीज, खाद, जुताई, सिंचाई के लिए अब आसानी से बैंक से सुविधानुसार ऋण मिल जाएगा.