मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने फर्जी हस्ताक्षर केस में लखनऊ से गिरफ्तार किया। आरोप है कि उमर ने अपनी मां आफसा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किए थे, जो 2021 में गाजीपुर की ₹10 करोड़ की ज़ब्त संपत्ति से जुड़ा मामला है। इस मामले में आफसा अंसारी पर ₹50,000 का इनाम है। जां