Trainee IAS Puja Khedkar को जांच और पूछताछ के लिए LBSNAA बुलाया गया था. लेकिन 23 जुलाई 2024 को आखिरी दिन होने के बाद भी पूजा खेडकर न तो खुद पहुंची न ही कोई सूचना वहां तक पहुंचाई. अब सब जानना चाहते हैं कि आखिर पूजा खेडकर कहां है और क्या वे फरार तो नहीं हैं?