Published Sep 10, 2024 at 6:13 PM IST
Train को पटरी से उतारने में आतंकवादी शामिल? IS खुरासान से क्या है Connection? | Kanpur | Ajmer
पिछले कुछ दिनों से रेल हादसों की संख्या बढ़ गई है.... कभी ट्रेन डिरेल हो रही है तो कभी डिरेल करने की साजिश रची जा रही है. कुछ ऐसा ही हुआ है कानपुर में जहां ट्रेन को पटरी से उतारने की नहीं बल्कि ट्रेन को ब्लास्ट कर उड़ाने की साजिश सामने आई है.तो वहीं कानपुर के बाद अब अजमेर में मालगाड़ी पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है. रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के दो ब्लॉक रखकर मालगाड़ी को डीरेल करने की कोशिश की गई. आखिर कौन है वो दुश्मन है.. जो ट्रेनों को पलटाने, ब्लास्ट करने जैसी साजिशें रच रहा है.? कौन है IS खुरासान जिसके तार इन साजिश से जुड़ते नजर आ रहे है? आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते है इस वीडियो में...