पब्लिश्ड 5 मार्च 2024 अत 1:10 pm ईस्ट

ममता के मंत्री के बिगड़े बोल,क्या बंगाल में हिंदुओं को दबाया जा रहा है?

तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर एक विवादित बयान दिया है. TMC विधायक रामेंदु सिंहराय ने कहा है कि अयोध्या का राम मंदिर एक अपवित्र धर्म स्थान है. इसलिए हिंदुओं को अयोध्या के राम मंदिर में पूजा नहीं करनी चाहिए। TMC विधायक सहाय ने आगे कहा,'मंदिर में तो भगवान की प्राण प्रतिष्ठा ब्राह्मण करते हैं। ठीक इसी तरह इमाम साहब मस्जिदों में सारे धार्मिक रीति-रिवाज को निभाते हैं.' रामेंदु सहाय ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राह्मण ना होते हुए भी किस हैसियत से अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की? उन्होंने यह भी पूछा कि पीएम मोदी ने जनेऊ कब धारण किया? रामेंदु सहाय के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर हो गई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप-मुख्यमंत्री कविन्दर गुप्ता ने R Bharat पर ममता को करारा जवाब देते हुए कहा है कि, 'बयान जानबूझकर दिए जाते हैं,इनकी मनासिकता ही सनातन विरोधी है'।

Advertisement
Whatsapp logo