उत्तर प्रदेश पुलिस ने अयोध्या के नाबालिग गैंगरेप का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सपा नेता मोइद खान को गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। मोइद खान समाजवादी पार्टी का भदरसा नगर अध्यक्ष है। खबर है कि सपा नेता पर आरोप होने के चलते पुलिस ने इस मामले में करीब 30 घंटे तक FIR दर्ज नहीं की थी।