पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सुशील नथानियल की मौत का दर्द पूरे देश ने महसूस किया, लेकिन इंदौर की गलियों में यह पीड़ा कुछ अलग ही तरीके से गूंज रही है। सुशील के भाई संजय ने बताया कि आतंकियों ने सुशील को कलमा पढ़ने को कहा, और जब उसने मना किया, तो उसे गोली मार दी गई। इंदौर में शोक की लहर