Published Oct 17, 2024 at 11:37 AM IST
अब कानून 'अंधा' नहीं.. न्याय की देवी की मूर्ति की आंखों से हटाई गई पट्टी
New Justice Statue: सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई है. जजों की लाइब्रेरी में लगाई गई मूर्ति की खासियत यह है कि इसकी आंखों पर पट्टी नहीं बंधी है. परंपरागत मूर्ति की तरह इसके एक हाथ मे तराजू तो है पर दूसरे हाथ में तलवार की जगह भारत का संविधान है.