Sultanpur Robbery Case: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बीते दिनों हुए लूटकांड में एक और आरोपी मारा गया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को आरोपी का एनकाउंटर किया। सुल्तानपुर के चर्चित ज्वेलरी स्टोर डकैती मामले में एक अहम घटनाक्रम में एसटीएफ को उन्नाव जिले में आरोपी अनुज प्रताप सिंह के साथ मुठभेड़ के बाद सफलता मिली। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में लुटेरों के साथ मुठभेड़ की, जिसमें आरोपी अनुज प्रताप सिंह मारा गया, जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। ये मुठभेड़ एसटीएफ लखनऊ टीम के संयुक्त अभियान के दौरान हुई। मुठभेड़ के दौरान अनुज प्रताप सिंह घायल हो गया, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।