राजस्थान के रेगिस्तान से सटी भारत और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा 1070 किलोमीटर लंबी है. सरहद पर लगातार निगेहबानी का काम BSF के जवानों के द्वारा दिन रात होता है. BSF के जवान दुश्मन देश पाकिस्तान की हर हरकत पर नज़र रखते हैं. लेकिन BSF का बॉर्डर पर क्या रूटीन रहता है, ये हम आपको बता रहे हैं. BSF जवानों की सुबह एक्सरसाइज ड्रिल के साथ शुरू होती है. अलग अलग तरीके की एक्सरसाइज ड्रिल के जरिये BSF जवानों को हर कंडीशन के लिए तैयार किया जाता है.