इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब उनके पिता का दर्द सामने आया है। रिपब्लिक भारत से बातचीत में उन्होंने बेटे की शादीशुदा ज़िंदगी से जुड़े कई गंभीर खुलासे किए। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही सोनम ने राजा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। राजा एक सीधा-सादा इंसान था और परिवार को तकलीफ न हो, इसलिए सब कुछ चुपचाप सहता रहा। पिता ने बताया कि सोनम न सिर्फ उसे डांटती थी, बल्कि बार-बार उसे परिवार के खिलाफ भड़काने की कोशिश भी करती थी। उनका आरोप है कि यह हत्या एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, जिसमें इंदौर में मिले कथित 'दोस्त' भी शामिल थे।