आधी रात का वक्त, चारों तरफ घना कोहरा और ठिठुरती ठंड. सेक्टर-150 की एक सुनसान सड़क पर दौड़ती कार अचानक अनियंत्रित होकर एक मौत के अंधेरे गड्ढे में जा समाती है. यह गड्ढा किसी कुदरती आपदा का नतीजा नहीं, बल्कि नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर की लापरवाही का वो ‘डेथ जोन’ था जिसे महीनों से खुला छोड़