स्क्रीन पर दिख रहे शख्स का नाम विकास दुबे है ये पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. इसका दावा है कि इसे 8 बार सांप डस चुका है, ये सांप के डसने के डर से अपना शहर छोड़कर जयपुर गया तो इसे वहां भी सांप ने डस लिया. क्या है पूरा मामला जानिए हमारी इस रिपोर्ट में.
#sankebite #vikasdubey #upnews #rajasthannews #jaipur #fatehpur