sb.scorecardresearch
Published Sep 11, 2024 at 4:53 PM IST

Sanjauli में 'अवैध' मस्जिद के निर्माण को लेकर संजौली चौक पर भारी नारेबाजी

मस्जिद विवाद पर हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी ढली से संजौली की ओर रवाना ...हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला ( Shimla ) के संजौली में मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर शहर में तनाव है. अब यहां पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. शिमला पुलिस ने सुबह चार बजे से ही मोर्चा संभाल लिया है. संजौली में 10 किमी के दायरे में पुलिस (Shimla Police) तैनात की गई है. वहीं, 20 किमी दूर शोघी में भी नाकाबंदी की गई है. इससे पहले, रात को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. एसपी शिमला और डीसी ने इस फ्लैग मार्च को लीड किया और चौक से ढली टनल की पुलिस ने लोगों को शांति का संदेश दिया. 

Follow: Google News Icon
  • share