पब्लिश्ड Jan 31, 2025 at 4:07 PM IST
Sambhal News: संभल हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर, पुलिस ने अकील को गिरफ्तार किया
संभल हिंसा के मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है। संभल जिले में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई पत्थरबाजी और गोलीबाजी की घटना हुई थी, जिसमें 4 लोग बेमौत मारे गए थे। उसके बाद से संभल पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। फिलहाल संभल हिंसा मामले में अकील नाम का आरोपी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, अकील नाम का युवक पाकिस्तान के एक मौलाना से संपर्क में था। बताया जाता है कि अकील पाक मौलाना का चेला है। अकील और पाकिस्तानी मौलाना की बातचीत का तथाकथित वीडियो भी सामने आया था। पाकिस्तान के मौलाना ने संभल हिंसा में मरे लोगों को शहीद बताया था। उसके बाद अकील की तलाश में पुलिस की टीमें लगी थीं। अभी पुलिस ने अकील को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ चल रही है।