UP के संभल में हिंसा का मंगलवार को तीसरा दिन है। स्कूल खोल दिए गए हैं। इंटरनेट आज भी बंद है। पूरे शहर में RAF पुलिस फोर्स के साथ मार्च कर रही है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग है। हिंसा प्रभावित इलाके में अभी भी हालात सामान्य नहीं है । वहीं सर्वे वाले दिन कैसे हिंसा की शुरुआत हुई रिपब्लिक भारत पर डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू बताया पूरा मामला। रमेश बाबू की ड्यूटी दंगे वाले दिन मस्जिद के गेट पर ही लगी थी । रमेश बाबू इस घटना के चश्मदीद है ।