Published Jun 12, 2024 at 2:23 PM IST
Rajasthan: चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर का खुला दान पात्र, करोड़ों का चढ़ावा देख रह जाएंगे दंग!
Sanwaliya Seth Mandir: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में भक्त अपनी श्रद्धा अनुसार चढ़ावा चढ़ाते हैं। इस बार एक महीने में करीब 17 करोड़ से अधिक कीमत की नकदी, सोना और आभूषण चढ़ाया गया है।
दरअसल, मंदिर का डोनेशन बॉक्स हर महीने खोला जाता है, जिसमें करोड़ों रुपये की नकदी और सोने चांदी के आभूषण निकलते हैं। मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक, इन धनराशि का इस्तेमाल मंदिर प्रबंधन और आस-पास के 16 गांव के विकास कार्यों के लिए किया जाता है।