पुणे एक्सीडेंट केस में मृतिका अश्विनी के पिता सुरेश कोष्टा शुरू से ही इस केस में आरोपी को बचाने के लिए षड्यंत्र पर षड्यंत्र रचे जाने का खुलासा कर रहे हैं. पहले ड्राइवर और अब डॉक्टर , जबकि ये तो पहले ही हो जाना चाहिए था , अब 9 दिन बात कारवाई हो रही है मतलब कारवाई में ढील तो अभी भी बरती जा रही है , जिनको अरेस्ट हो जाना चाहिए वो अभी भी बाहर घूम रहे हैं.