रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारी बवाल देखने को मिला। उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की, निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया, और ईंट-पत्थर तथा लाठी-डंडों से हमला किया। करीब तीन घंटे तक सड़कें अशांति का केंद्र बनी रहीं। इस हिंसा के लिए भीम आर्मी और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।