Sudhanshu Trivedi on Arvind Kejriwal: दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की अरविंद केजरीवाल की याचिका कर दी है. इसके बाद भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए बयान दिया. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी का अहंकार चकनाचूर हो गया है’. दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉंड्रिंग केस में उन्हें 21 मार्च को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी.