जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने रविवार शाम शिवखोड़ी धाम से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। ड्राइवर को गोली लगने से बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 37 श्रद्धालु घायल हो गए। अब इस हमले को लेकर उधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी रईस मोहम्मद ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के संबंध में हमें जो सुराग मिले हैं, उसके आधार पर हमने तलाशी शुरू कर दी है। हमारी 11 टीमें सक्रिय हैं। सभी सुरक्षा बल संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। हमने कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। विश्लेषण और अन्य सुरागों के मुताबिक हमें लगता है कि इस हमले में लश्कर का हाथ है।