PM Modi Varanasi: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में फिर 'मोदी-मोदी' की गूंज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पावन भूमि वाराणसी से नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। आज 11 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी काशी में 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दिग्गज एनडीए नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी काशी में काल भैरव का आशीर्वाद लेंगे और एनडीए नेताओं के साथ मंथन भी करेंगे। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी दश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना करेंगे और क्रूज जहाज पर चढ़ने से पहले गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे। उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके 4 प्रस्तावक होंगे, जिनके नाम सामने आ चुके हैं।