पब्लिश्ड Feb 5, 2025 at 3:41 PM IST
PM Modi Maha Kumbh Visit: संगम में अलौकिक भक्ति, PM मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संगम में पवित्र स्नान किया. प्रधानमंत्री इससे पहले महाकुंभ की भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज गए थे. तय कार्यक्रमानुसार पीएम मोदी सुबह 10 बजे बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे. मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा था. यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम ने स्वागत किया. यहां से उनका काफिला अरैल के VIP घाट पहुंचा. वहां से बोट से संगम पहुंचे. वहां से बोट से मेला क्षेत्र आए. पीएम मोदी अक्षयवट भी गए. प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था.