पब्लिश्ड 6 मार्च 2024 अत 1:42 pm ईस्ट

'बंगाल में मोदी की दहाड़ से डरी 'ममता' जनता चाहती मोदी लाओ

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुए कथित महिला उत्पीड़न के मामले पर पूरे बंगाल में हंगामा मचा हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संदेशखाली के मामले को उठाते हुए पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने बुधवार को बंगाल के बारासात में एक रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने टीएमसी के खिलाफ जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ. उससे देश शर्मसार हुआ है। लेकिन इसके बाद भी टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचाने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,'विपक्ष वाले जानना चाहते हैं कि कहां है मेरा परिवार। इन घोर परिवारवादियों को जरा यहां आकर नजर डालना चाहिए। यही तो है मोदी का परिवार। मोदी का हर पल इसी परिवार और देश की मातृशक्ति के लिए समर्पित है। जब मोदी को कोई भी कष्ट होता है तो यही माताएं-बहनें रक्षा कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं। आज हर देशवासी खुद को मोदी का परिवार कह रहा है. आज देश का हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान, हर बहन-बेटी कह रहे हैं मैं हूं मोदी का परिवार.'। देखिए R Bharat की खास रिपोर्ट

Advertisement
Whatsapp logo