Published Sep 17, 2024 at 1:07 PM IST
PM Modi 74th birthday: Narendra Modi के वो 5 भाषण जिनका विपक्ष के पास नहीं निकला तोड़ | HBD Modi
Prime Minister Narendra Modi 17 September 2024 को 74 साल के हो गए हैं. वे हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर कितने भी व्यस्त रहे हों लेकिन अपनी मां हीरा बा से मिलने जरूर पहुंचते थे. वहीं विरोधी हों या करीबी सभी के लिए वे केंद्र में रहे हैं. वैसे भी साल 2014 के बाद देश की राजनीति सिर्फ नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द घूम रही है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए उनके शानदार भाषण.