Published Sep 26, 2024 at 4:50 PM IST
PF Withdrawal Rules 2024: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, PF से आप निकाल पाएंगे 1 लाख तक पैसा
EPFO अपने मेंबर्स को कई सुविधा दे रहा है. जरूरत के समय कर्मचारी अपने EPF खाते में जमा राशि की आंशिक निकासी कर सकते हैं. बशर्ते ईपीएफ में कम से कम पांच वर्ष तक योगदान किया हो. अगर पांच साल से पहले पैसा निकालते हैं तो 10% टीडीएस चुकाना होगा.EPFO ने आंशिक निकासी के नियमों में बदलाव किया है। इसकी जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी है। मनसुख मंडाविया ने कहा कि पीएफ अकाउंट (PF Account) से आंशिक निकासी की सीमा को बढ़ा दिया। अब ईपीएफओ के सदस्य पीएफ अकाउंट से 50,000 रुपये की जगह 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं