Pakistan SCO Summit की तैयारी कर रहा है, लेकिन उसके यहां सभी राष्ट्रप्रमुख जाने से बच रहे हैं, बदले में सब अपने छोटे-मोटे अधिकारियों को भेजना चाहते हैं पर खुद नहीं जाना चाहते. वहीं पाकिस्तान के न्योते पर भारत पहले ही मना करते हुए बातचीत का दौर खत्म होने की बात कह दी है. अब इसी मामले पर मेजर जनरल गगनदीप बख्शी ने भी प्रतिक्रिया दी है.