22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की दर्दनाक मौत हो गई। इस बर्बर हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को घेरा। अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित QUAD देशों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकियों और उनके मददगारों को सख्त सजा देने की मांग की।