Noida Building Collapsed News: नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में सोमवार शाम तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से हड़कंप मच हुआ। घटना के बाद बचाव कार्य तेज़ी से शुरू किया गया और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने तीन लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया है। जबकि एक वीरेंद्र नामक युवक अभी भी मलबे में दबा है। घटनास्थल पर वीरेंद्र की मां और अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।