दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना को अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए कोर्ट से 6 घंटे की कस्टडी पैरोल मिली थी। मेट्रो हॉस्पिटल में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बवाना अपनी पत्नी से मिला। सफेद शर्ट और काले चश्मे में नजर आए नीरज बवाना को दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन ने कड़ी निगरानी में तिहाड़ जेल वापस भेजा। प्रतिद्वंद्वी गैंगों से खतरे को देखते हुए अस्पताल को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।