Published Oct 3, 2024 at 4:54 PM IST
नवरात्रि में गरबा पंडालों में 'वराह' पूजने वालों को मिले एंट्री! क्यों मच गया घमासान?
गरबा पंडालों में बीते सालों दूसरे समुदाय के युवकों की हुड़दंगी के बाद इस साल गरबा आयोजकों को पहले गोमूत्र के छिड़काव का आइडिया दिया गया. इसके बाद कहा गया की गरबा पंडाल में एंट्री उसी को मिले जो गोमूत्र पीएगा. लेकिन अब एक और नया आइडिया सामने आया है. गरबा पंडालों में सिर्फ वराह पूजने वालों को ही एंट्री मिलेगी. कुल मिलाकर मकसद एक है.. किसी भी तरह से नवरात्रों की पूजा शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो जाए. लेकिन सिर्फ आइडिया देने भर से कुछ लोगों को मिर्ची लग गई है.