sb.scorecardresearch
Published Aug 27, 2024 at 9:32 PM IST

Nabanna Protest: Doctor के लिए मांगा इंसाफ, Kolkata Police ने कुचली आवाज!

पश्चिम बंगाल में आज जो तस्वीरें नजर आई वो हैरान करने वाली हैं. सड़कों पर आंसू गैस के गोले, वॉटर कैनन का इस्तेमाल और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ती हुई पुलिस की भीड़. सब कुछ कोलकाता में आज हो रहा था. ऐसा लग रहा था कि कोलकाता की सड़कों पर एक गृहयुद्ध छिड़ गया हो. पश्चिम बंगाल छात्र समाज ने आज एक रैली का आयोजन किया. राज्य सचिवालय तक ये रैली निकाली जानी थी. सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की छात्र मांग कर रहे थे और दोषियों की गिरफ्तारी की भी. इस रैली को बीजेपी ने भी अपना समर्थन दिया. ममता बनर्जी को शायद यही बात पसंद नहीं आई. और इसी कोलकाता की सड़क पर आज उपद्रव मचा. क्या है पूरा मामला जानने के लिए खबर को देखें.

Follow: Google News Icon
  • share