sb.scorecardresearch
Published Sep 26, 2024 at 3:18 PM IST

Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के बाद यातायात फिर से पटरी पर लौटा

मुंबई और एमएमआर में तेज बारिश हुई। जब ड्यूटी पर गए ज्यादातर लोग घर लौट रहे थे, तभी भारी बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि लोग जहां थे, वहीं अटक गए। बारिश रुकता न देख लोगों को भीगते हुए स्टेशन जाते देखा गया। वहीं ऑफिस से घर के लिए निकले लोग सड़कों पर जलजमाव होने की वजह से वाहनों के साथ रोड पर फंस गए। गाड़ी काफी धीमी गति से रोड पर आगे बढ़ रही थीं। जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। बीएमसी डिजास्टर कंट्रोल रूम के अनुसार कुछ ही घंटों की बारिश में मुंबई के कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया। कंट्रोल रूम के अनुसार किंग सर्कल, सायन, कुर्ला एलबीएस मार्ग, मालाड, बांद्रा , वडाला, चेंबूर, मुलुंड और पश्चिम उपनगर के कई इलाकों में जलजमाव की शिकायत मिली है। 
 

Follow: Google News Icon
  • share