पब्लिश्ड Jul 11, 2024 at 6:44 PM IST

Mumbai BMW Hit and Run Case: मुंबई में इतना बड़ा हादसा...शुरू से अंत तक की कहानी

मुंबई के वर्ली हिल इलाके में एक BMW Car ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। कार चलाने वाला युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. R Bharat ने मृतक कावेरी नखवा के भाई और बहन से बात की तो उन्होंने साफतौर पर कहा, 'मेरी बहन को गाड़ी से घसीटते हुए ले गए' इसलिए 'इंसाफ तब मिलेगा जब मिहिर को भी घसीटा जाए' यही नहीं 'मेरी बहन के कातिल को फांसी की सजा होनी चाहिए'.

Follow: Google News Icon