Wayanad में राहत कार्य में जुटे 3000 से ज्यादा लोग, अब भी मलबों से निकल रहीं लाशें. वायनाड जिले में मंगलवार को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन (Wayanad Landslide) की वजह से भारी तबाही मची हुई है. लोग बेघर हो गए हैं, दिन-रात खून-पसीना एक कर बनाया हुआ घर गृहस्ती सब डूब गया है.