मथुरा-वृंदावन की होली अपनी अनूठी धूमधाम और रंगारंग परंपरा के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। हर साल यहां के भक्तों और पर्यटकों का एक विशाल जमावड़ा देखने को मिलता है, जो इस त्योहार को और भी मनोहारी बना देता है। होली का यह त्यौहार न केवल रंगों का खेल है, बल्कि यह भक्ति और उमंग का भी प्रतीक ह