कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को महिला जूनियर डॉक्टर का शव मिला था। महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई थी और पूरे शव पर चोट के निशान थे। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को पश्चिम बंगाल सरकार संचालित करती है। इस मामले की जांच CBI कर रही है और सुप्रीम कोर्ट भी सख्ती दिखा रहा है। इस मामले में संजय रॉय मुख्य आरोपी है। इस मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका भी संदिग्ध है।