Published Sep 10, 2024 at 1:54 PM IST
Kolkata Doctor Rape Murder Case: Supreme Court ने किस गलती पर Bengal सरकार को लताड़ा? | Sanjay Roy
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या को लेकर सोमवार को फिर सुनवाई हुई, सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर वापस तल्ख दिखे, न बंगाल सरकार और उनकी पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट दिखे और न ही सीबीआई से सहमत. एक बार फिर बंगाल सरकार से पूछा गया कि एफआईआर दर्ज करने में 14 घंटे की देरी कैसे हुई. तो बंगाल सरकार से जवाब देते न बना. लिहाजा कोर्ट ने सीबीआई और बंगाल सरकार दोनों को 8 दिन के भीतर फ्रैश स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा, अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी और तभी ये रिपोर्ट दोनों को दाखिल करना होगी.