Kolkata Rape and Murder Postmortem Report: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेन डॉक्टर से हुई बर्बरता के बाद पूरे देश में गुस्से और नाराजगी का माहौल है। इस हत्याकांड में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका को लेकर भी लगातार संदेह जताए जा रहे हैं। सीबीआई पिछले 4 दिनों से लगातार संदीप घोष के साथ पूछताछ कर रही है। वहीं इस हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पीड़िता की हत्या से पहले उसके साथ बुरी तरह से बर्बरता की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से 150 एमजी सिमन मिला है जो इस बात की आशंका जताता है कि पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ है।