जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार (8 जुलाई) को आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए। हमले में घायल 5 जवानों का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक बडनोटा गांव में रोड कनेक्टिविटी सही नहीं है। सेना की गाड़ी यहां फिर कोई भी वाहन 10 से 15 KMPH की स्पीड से ज्यादा नहीं चल सकती। दो से तीन आतंकी और कुछ स्थानीय गाइड पहाड़ियों के ऊपर थे। आंतकियों ने पहले सेना के वाहनों पर ग्रेनेड फेंके और फिर फायरिंग की। यहां पहले हुए हमलों की तरह ड्राइवर को भी निशाना बनाया गया।