दिल्ली के करोल बाग इलाके के बापा नगर में मकान गिरने की सूचना सामने आई है. दिल्ली फायर सेवा विभाग के अफसरों के मुताबिक मकान के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत कार्य में जुटी एजेंसियों ने आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद दिल्ली फायर विभाग की पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल, करोल बाग के बापा नगर स्थित अंबेडकर गली हिल मार्केट में एक पुराना तीन मंजिला मकान ढहने के बाद बचाव कार्य जारी है. घटनास्थल पर लोगों में भय का माहौल है.