Published Oct 1, 2024 at 2:06 PM IST
Jammu Kashmir में आखिरी दौर में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में आज चुनाव के अंतिम चरण के तहत 40 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस फेज में 39.18 लाख से ज्यादा मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे, जिसमें जम्मू की 24 और कश्मीर घाटी की 16 विधानसभा सीटें शामिल हैं. सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले दो चरण का मतदान हो चुका है. पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38% मतदान हुआ था तो दूसरे चरण में 26 सितंबर को 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.